• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अधिकारी राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के प्रयास करें : डॉ.जोगाराम

District Collector Dr. Jogaram said, Officers should try for quick disposal of revenue matters - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने जिले के विभिन्न एसीएम कोर्ट में राजस्व प्रकरणों के धीमे निस्तारण को गंभीर मानते हुए सभी एसीएम को अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से पेंडिंग राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण, निर्धारित अवधि में म्यूटेशन खोले जाने जैसे कामों से प्रशासन की छवि निर्माण के प्रयास किए जाने चाहिए।

जिला कलक्टर ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में राजस्व अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी अपनी वीसी में राजस्व मामलों के वर्षों लम्बित रहने को गंभीर माना था और इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया था। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के देरी से निस्तारण से आमजन को परेशानी होती है और वह प्रशासन के प्रति गलत छवि बनाता है, यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी एसीएम को मामलों में छोटी तारीखें देने एवं यथा संभव स्थगन से बचने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी मामले के कोर्ट निर्णय पर अपील एवं नो अपील का निर्णय निर्धारित प्रक्रिया से ही किया जाए।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड स्तर लम्बित सतर्कता शाखा सम्बन्धी प्रकरणों के जवाब भेजते समय जवाब की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल नीचे से आए जवाब को फॉरवर्ड न करें। बीपीएल, एनएफएसए में नाम जुड़वाने, पत्थरगढ़ी जैसे छोटे-छोटे प्रकरणों को लटकाकर न रखें, तुरन्त निस्तारण करें। इसी प्रकार लोकायुक्त एवं अन्य आयोगों से प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लें।

उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि कई तहसीलदारोें को उनके यहां पेंडिंग लोक लेखा सम्बन्धित प्रकरणों का ज्ञान ही नहीं है। उन्होंने सीएजी, आईआर पैरा की जानकारी रखने की भी ताकीद की। जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों में पेंडेंसी स्वीकार्य नहीं है। मामलों को हर हाल में निस्तारित किया जाना चाहिए। उन्होंने रुकी हुई सामाजिक पेंशन के बकाया प्रकरणों को भी अभियान चलाकर जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान ने विभिन्न श्रेणियों के भू संपरिवर्तन, बकाया विधानसभा प्रश्नों, सम्पर्क पोर्टल, आईडीएमएस आदि विषयों पर उपखण्ड अधिकारियों की समीक्षा की एवं निर्देश प्रदान किए। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा, तृतीय राजेन्द्र सिंह कविया, चतुर्थ अशोक कुमार समेत कई अधिकारी इस वीसी में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Collector Dr. Jogaram said, Officers should try for quick disposal of revenue matters
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan, district collector dr jogaram, dr jogaram, various acm courts, revenue cases, pending revenue cases, rapid settlement, meeting of revenue officers, additional district collector first iqbal khan, purushottam sharma, rajendra singh kavia, ashok kumar, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved