जयपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चयनित कंप्यूटर अनुदेशकों को जिला आवंटित करने का काम शुरू कर दिया है। इनके लिए राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले साल बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा कराई थी। इसमें 6682 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया था। अब शिक्षा विभाग ने जिला आवंटन के लिए इनसे ऑनलाइन प्राथमिकता विकल्प मांगे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले इस संबंध में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिलकर बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द जिला आवंटित करने की मांग की थी। तब कल्ला ने उपेन यादव को भरोसा दिलाया था कि 15 मार्च को जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन लिंक शुरू करवा दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक चयनित अभ्यर्थी जिला आवंटन के लिए प्राथमिक विकल्प विभागीय लिंकhttps://rajshaladarpan.nic.in —-staff window—-staff selection पर जाकर 22 मार्च शाम 6 बजे तक विकल्प भर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग अपने हिसाब से अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर सकेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में रखी स्टेडियम की आधारशिला, कहा - 'जो खेलेगा, वही खिलेगा'
जयपुर में राहुल-खड़गे ने दिया जीत का मंत्र : भाजपा वालों से पूछो सवाल-मोदी और अडाणी का क्या है रिश्ता, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता की बीच ले जाओ
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं, दिक्कत वहां है जहां परिवार में 2 पार्टियां हो गई : तेजस्वी
Daily Horoscope