- जिले के 62 केन्द्रों पर किया जा रहा ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले के कुल 62 केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिला कलक्ट्रेट के एकल खिड़की केन्द्र सहित जिले के उपखण्ड एवं तहसील स्तर तक ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित स्वयं मतदाता जागरूकता की इस मुहिम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं एवं केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता चौधरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिले में जगह-जगह आयोजित किये जा रहे प्रदर्शन केन्द्रों पर पहुंच कर ईवीएम एवं वीवीपैट कार्यप्रणाली तथा मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी ले सकता है। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को अपने मतदान पहचान पत्र या मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope