• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विद्याधर नगर जयपुर के डीटीओ संजय शर्मा के लिए आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, जयपुर, भरतपुर, मुरादाबाद-यूपी स्थित 10 ठिकानों पर छापे

Disproportionate assets case registered against DTO Sanjay Sharma of Vidyadhar Nagar, Jaipur, raids conducted at 10 locations in Jaipur, Bharatpur, Moradabad-UP - Jaipur News in Hindi

स्रोत : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय, जयपुर


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय, जयपुर ने गुरुवार को विद्याधर नगर के जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। इससे पहले गुरुवार सुबह आरोपी डीटीओ के जयपुर, भरतपुर, मुरादाबाद-यूपी स्थित 10 विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया गया था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूत्र-सूचना प्राप्त हुई थी कि संजय शर्मा जिला परिवहन अधिकारी, विद्याधर नगर जयपुर द्वारा भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक चल-अचल सम्पत्तियाँ अर्जित की गई है, जिनकी अनुमानित खरीद कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है।

उक्त सूत्र-सूचना का ए.सी.बी. की आसूचना शाखा व जयपुर नगर चतुर्थ द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन किया गया एवं तथ्यों की पुष्टि होने पर आय से अधिक सम्पत्तियाँ अर्जित का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी.बी. की अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाग चन्द्र, अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया जाकर ओमप्रकाश किलानियां एएसपी चौकी द्वितीय जयपुर, अमित सिंह एएसपी एसीबी भरतपुर, सुनिल सिहाग एएसपी एसीबी चौकी जयपुर ग्रामीण, रविन्द्र सिंह उप अधीक्षक पुलिस एसीबी चौकी सीकर, नवल किशोर उप अधीक्षक पुलिस एसीबी चौकी दौसा, परमेश्वर लाल उप अधीक्षक पुलिस एसीबी चौकी भिवाडी.. रघुवीर शरण शर्मा पुलिस निरीक्षक एसीबी एसआईयू जयपुर, सज्जन सिंह पुलिस निरीक्षक एसीबी एसआईयू जयपुर, कंचन भाटी पुलिस निरीक्षक एसीबी अजमेर, अर्चना मीणा पुलिस निरीक्षक एसीबी एसयू प्रथम जयपुर की विभिन्न टीमों ने एक साथ, आज अलसुबह आरोपी के जयपुर, भरतपुर एवं मुरादाबाद यूपी स्थित 10 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई।

आरोपी व इसके परिवाजनों के नाम कृष्णा नगर में एक मकान, करणी नगर में एक प्लॉट, अलीगढ उत्तरप्रदेश में एक भूखण्ड, चिडिया भवन, बिलारी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश में 25 बीघा जमीन मिले। इसके अतिरिक्त आरोपी अपने बच्चों की उच्च शिक्षा विदेश में कराने संबंधित दस्तावेज, अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश, दो बैंक लॉकर एवं विभिन्न बैंको में अनेक बैंक खाते जिनमें लाखों रुपये जमा हैं, भी मिले हैं। विदेश यात्राओं की जानकारी भी प्राप्त हुई जिनके संबंध में जांच की जा रही है। बैंक लॉकरों की तलाशी लिया जाना शेष है।

ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अब तक तलाशी में मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी संजय शर्मा द्वारा अपने सेवाकाल में भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा करोड़ों रुपये की खरीद कीमत की अनेक चल-अचल परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है इसके अतिरिक्त आरोपी एवं उसके परिजनों द्वारा कई बेनामी परिसम्पत्तियों में निवेश के साक्ष्य मिले हैं. जिनकी विस्तृत जाँच की जायेगी।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। मामले में एसीबी द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Disproportionate assets case registered against DTO Sanjay Sharma of Vidyadhar Nagar, Jaipur, raids conducted at 10 locations in Jaipur, Bharatpur, Moradabad-UP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: disproportionate, assets, case, registered, against, dto, sanjay sharma, vidyadhar nagar, jaipur, raids, conducted, locations, jaipur, bharatpur, moradabad-up, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved