जयपुर। राजस्थान कंप्यूटर सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को होटल 'हॉलिडे इन' में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिलों से संगठन के सदस्यों ने भाग लिया और विभागीय मुद्दों पर अपने विचार रखे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के निवर्तमान आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने संगठन के अधिकारियों के कार्यों की सराहना की और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर राज्य के आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान अनुभवों को साझा किया और बताया कि देशभर में राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की विशेष पहचान है। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, उन्हे विभाग की सराहना सुनने को मिलती है। उन्होंने अधिकारियों को निरंतर ई-गवर्नेंस को बेहतर बनाते हुए आमजन की सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष संजय जगदीश कार्णिक ने संगठन और विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संगठन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। संगठन के महासचिव डॉ. युवराज गुर्जर और उपाध्यक्ष रितेश कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने और आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए संगठन के अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope