|
जयपुर। कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर उत्तीर्ण हुए एग्जाम वॉरियर्स मेधावी विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारे युवा साथी देश का स्वर्णिम भविष्य हैं। इनकी मेहनत, समर्पण और सफलता अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चर्चा वर्तमान के साथ भावी पीढ़ी को भी मार्गदर्शित करती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार और नवाचार को बढ़ावा मिला है। विशेष रूप से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) ने विद्यार्थियों को उनकी रुचि और कौशल के अनुसार आगे बढ़ने के लिए सशक्त मंच प्रदान किया है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि NEP हमारे शिक्षा तंत्र को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप बना रही है, जिसमें छात्रों की रचनात्मकता, नवाचार और कौशल विकास को प्राथमिकता दी गई है। जो कि छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन के लिए आवश्यक कौशल भी प्रदान कर रही है।
ईरानी मीडिया : इजरायली हमले के बाद खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी की मौत
ईरान-इसराइल तनाव के बीच ओमान में परमाणु वार्ता रद्द : अब तक क्या-क्या हुआ?
भारत की पहली मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना, लॉर्ड्स में खेलने का मिलेगा मौका
Daily Horoscope