जयपुर। मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में हरियाली और वन क्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से वन विभाग ने डिस्कॉउंट ऑफर शुरू किया है। इसके तहत अगर कोई संस्था अथवा विभाग 50 हजार से 2 लाख तक पौधे खरीदता है तो उसे 50 प्रतिशत और 2 लाख से अधिक पौधे खरीदे जाने पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
इस संबंध में शुक्रवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल की ओर से वन विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) को जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि वन विभाग की ओर से की जा रही पहल ट्री आउट साइड फॉरेस्ट इन राजस्थान के तहत पौधे लगाए जाने के लिए बड़ी संख्या में डिमांड आ रही है। कई संस्थाओं और विभागों ने बल्क में पौधे खरीदने की इच्छा जाहिर की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन संस्थाओं और विभागों की ओर से यह भी मांग की गई है कि ज्यादा संख्या पौधे खरीदे जाने पर दरों में छूट दी जानी चाहिए। इसलिए राज्य सरकार के स्तर पर पौधों की खरीद में डिस्काउंट देने का फैसला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मानसून सीजन के दौरान वन विभाग के अलावा विभिन्न संस्थाओं और विभागों की ओर से वन महोत्सव मनाए जाते हैं। इस दौरान पौधारोपण करने के साथ ही उनकी सार-संभाल का जिम्मा भी लिया जाता है। इसके लिए वन विभाग की नर्सरियों की ओर से रियायती दर आम जन और विभिन्न संस्थाओं को विभिन्न किस्मों के पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं। ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को देखते हुए वन विभाग की ओर से राज्य में वन क्षेत्र बढ़ाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope