भरतपुर। डीग जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है.पति पत्नी में विवाद के चलते ससुर ने पुत्र वधू को मृत बताकर जन आधार कार्ड से नाम हटवा दिया है.जबकि पुत्र वधु वर्तमान में जीवित है.पीड़िता का चयन नर्सिंग ऑफिसर में हो गया है.जिसके सत्यापन के लिए जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है जिन्हें बनवाने के लिए काफी दिक्कत आ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़िता ने ससुराल पक्ष के सदस्यो और सेकेट्री पर षडयंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जनाधार कार्ड से नाम हटवाने के आरोप लगाए है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में तहरीर देकर कुम्हेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.करीब 9 माह से अधिक समय होने पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़िता आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भरतपुर स्थित सीएम जनसुनवाई केंद्र पर पहुंची और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता अंजू भट्ट ने बताया कि कुम्हेर स्थित विजय नगर निवासी सुरेंद्र कुमार के साथ शादी हुई थी। पति और मेरे बीच में विवाद चल रहा है.जिसका फायदा उठाकर ससुर मोहरपाल, सास शांति देवी,पति सुरेंद्र कुमार और देवर पुष्पेंद्र सिंह के साथ ग्राम पंचायत रूंध हेलक सचिव ने षडयंत्र रचकर फर्जकारी दस्तावेज तैयार करके मुझे मृत बता कर मृत्यु प्रमाण पत्र पेश कर 28 मई 2023 को जन आधार कार्ड से मेरा नाम हटवा दिया.जबकि में वर्तमान में जीवित हूं.जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो इस मामले को लेकर के मैंने कोर्ट द्वारा तहरीर देकर ससुराल पक्ष के साथ सचिव के खिलाफ 28 अगस्त 2023 को कुम्हेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. इस मामले को 9 माह होने के चलते पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़िता भरतपुर स्थित मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र पर पहुंची जहां उसने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा चयन नर्सिंग ऑफिसर में हो गया है और उसके सत्यापन के लिए मुझे जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास की आवश्यकता है. लेकिन मेरे ससुराल पक्ष के सदस्यों और ग्राम पंचायत रूंध हेलक सचिव द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर मेरा नाम जन आधार कार्ड से हटवा दिया है.में वर्तमान में जीवित हूं. जिसके चलते मुझे दस्तावेज बनवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उसने दस्तावेज बनवाने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गृह मंत्री अमित शाह पर कनाडा के आरोपों को भारत ने किया खारिज, उच्चायोग के अधिकारी को तलब कर लगाई फटकार
हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'भारतीयों के जीवन में बदलावों से बेखबर हैं खड़गे'
महाकुंभ 2025 - यूपी में पर्यटकों को मिलेंगे स्किल्ड और स्मार्ट सर्विस प्रोवाइडर
Daily Horoscope