जयपुर। प्रदेश के महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को मध्यान्ह अल्बर्ट हाॅल से राजस्थान पुलिस एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुक्ति कारवां को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश में बाल मजदूरी, बाल दुव्र्यवपार तथा बाल शोषण के खिलाफ मुक्ति कारवां जनजागरण अभियान, आओ बनाये बालमित्र राजस्थान का शुभारम्भ किया। बचपन बचाओ आंदोलन, बाल आश्रम, श्री आसरा विकास संस्थान व गायत्री सेवा संस्थान भी इस अभियान में सहयोग कर रहे है। मुक्ति कारवां आगामी तीन माह में प्रदेशभर का दौर कर बाल अधिकारों के बारे में जनचेतना जागृत करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीजीपी ने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए प्रदेश में बाल मजदूरी, बाल दुव्र्यवपार तथा बाल शोषण के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बी.एल. सोनी हेमन्त प्रियदर्शी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के अधिकारों के सम्बन्ध में आकर्षक लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope