• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

विकास मुद्दा नहीं, कांग्रेस के लिए सिर्फ धर्म और जाति ही मुद्दा - राजनाथ सिंह

जयपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि इस चुनाव में कांग्रेस विकास और सुशासन का हाइवे छोड कर धर्म, जाति की अंधेरी गलियों में भटक रही है। यह कांग्रेस की हताशा को दिखा रहा है।
जयपुर में भाजपा के मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता मेें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस हताशा की स्थिति में हैं और जाति गौत्र की चर्चा कर रही है। केन्द्र में भाजपा की सरकार है और आगे भी रहने वाली है, इसलिए यहां के लोगों की पहली पसंद भाजपा ही रहेगी। लोग नहीं चाहेंगे कि राजस्थान फिर से बीमारू राज्यो की श्रेणी में आए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले हिन्दु और हिन्दुत्व के शब्द से भी परहेज करती थी, लेकिेन हमसे इसकी परिभाषा पूछ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जीत के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। मंदिर के दौरे तक किए जा रहे है, लेकिन मंदिर गाय उनके लिए चुनावी मुददा हो सकता है, हमारे लिए यह सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विश्वाास का संकट पैदा किया है, क्योंकि कांग्रेस सरकारों की कथनी और करनी में काफी अंतर रहा है। इससे विश्वास का संकट पैदा हुआ है। भाजपा सभी राज्यों में इसे एक चुनौती मानती है और हमने राज्यों से कहा है कि हम वादा वहीं करें जो हम कर सकते है।
देश की सुरक्षा के विषय में उन्होंने कहा कि मैं यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि देश की सुरक्षित है। जो नक्सलवाद 80-90 जिलों में फैला हुआ था वह अब घट कर आठ नौ जिलों तक सीमित हो गया है। तीन से पांच वर्ष में नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा। माओवाद को अपनाने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उत्त्र पूर्व मे भी शाति हुई है। आतंकवाद भी अब कश्मीर तक सिमट कर रह गया है। साढे चार साल में इसकी कोई बडी वारदात सामने नहीं आई है। इसके लिए सुरक्षा व खुफिया एजेंसिया बधाई की पात्र है। कश्मीर में पंचायतों के चुनाव हुए हैं और अच्छा मतदान हुआ है। हम कश्मीर को राजनीतिक प्रक्रिया से खडा कर रहे है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Development is not the issue, only religion and caste issue for Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union home minister rajnath singh, rajasthanelection2018, rajasthanelection 2018, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved