• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऐतिहासिक, आधुनिक और काल्पनिक थीम पर आयोजित होगा डेजर्ट फेस्टीवल

Desert festival will be organized on historical, modern and fantasy themes - Jaisalmer News in Hindi

- पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन फरवरी में दो, तीन, चार और पांच तारीख को होगा मरूमहोत्सव का आयोजन


- सलीम सुलेमान का लाइव कॉन्सर्ट, रघु दीक्षित, अतरंगी, अंकित तिवारी, षणमुखा, प्रिया व इंडियन आइडल फेम सलमान के लाइव प्रोग्राम रहेंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र

जयपुर।
पर्यटन विभाग व जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से जैसलमेर में चार दिवसीय डेजर्ट फेस्टीवल फरवरी माह में 2,3,4 और 5 तारीख को आयोजित किया जाएगा। जैसलमेर | विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन आगामी 3 फरवरी से 5 फरवरी तक जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर में आयोजित होगा। मरू महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, उसके लिए आवेदन पत्र 31 जनवरी 2023 तक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर कार्यालय से कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते है। ऐतिहासिक, आधुनिक और काल्पनिक थीम पर आधारित इस फेस्टीवल की दो तारीख को औपचारिक शुरुआत पोखरण से होगी वहीं डेजर्ट फेस्टीवल का आधिकारिक शुभारमम्भ तीन फरवरी को जैसलमेर में होगा।

कोरोना काल के बाद आयोजित किए जा रहे इस फेस्टीवल में सेलिब्रिटी नाइट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टीवल में सलीम सुलेमान का लाइव कॉन्सर्ट, रघु दीक्षित व अतरंगी लाइव परफाॅरमेन्स और अंकित तिवारी, षणमुखा प्रिया व इंडियन आइडल फेम सलमान देंगे लाइव प्रोग्राम । अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर ख्याति अर्जित कर चुके जग विख्यात मरू महोत्सव-2023 को भव्य और अधिक बेहतर बनाने के लिए जिला कलक्टर टीना डाबी ने पहली बार मरू महोत्सव के आयोजन से एक माह पूर्व अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो , जिससे यहां आने वाले पर्यटक अपनी ट्रेवलिंग को प्लान कर सकें। इस बार फेस्टीवल की थीम ऐतिहासिक, आधुनिक और काल्पनिक इसलिए रखी गई है क्योंकि जैसलमेर का समृद्ध इतिहास है। आज के परिपेक्ष्य में यह फेस्टीवल आयोजित हो रहा है,ऐसे में पर्यटकों के लिए तमाम वर्तमान जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा और काल्पनिक इसलिए की इस फेस्टीवल में यहां आने वाला प्रत्येक व्यक्ति कल्पना लोक में खोजाएगा और अपनी यादों में फेस्टीवल को संजो कर रखेगा। उन्होंने कहा कि डेजर्ट फेस्टीवल पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों के लिए भी खासा महत्व रखता है। इस नवाचार से मरू महोत्सव में आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को सोशल मीडिया के साथ ही विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की समय पर जानकारी मिलने से महोत्सव को देखने के लिए अधिक से अधिक सैलानी आएगे। होटल एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों से भी मेले में पूरा सहयोग देने की आवश्यकता जताई। यह मेला प्रशासनिक न होकर मरू प्रदेश वासियों एवं पर्यटकों का हो उसी भावना से जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग अमलीजामा पहनाएंगा। एडवेन्चर ट्यूरिज्म को बढ़ावा देते हुए आज सम में कैमल, जीप सफारी आदि के साथ “डा इन विथ जैसलमेर” को प्रमोट करतें हुए हमें पर्यटकों को राजस्थानी एवं जैसलमेरी फूड के माध्यम से आवभगत की जाएगी।

क्या क्या होगें आकर्षण का केन्द्र

दो फरवरी

सेलिब्रेटी नाइटः मिलिन्द गाबा,आस्था गिल,सवाई भाट और स्वरूप खान, कालबेलिया नृत्य,मिस्टर व मिस पोखरण कम्पीटीशन,लेजियम डांस,पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता,भवाई डांस,रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, मटका रेस कम्पीटीशन, पदमश्री अनवर खान और लक्खे खान द्वारा सांस्कृतिक संध्या व पुररस्कार वितरण होगें।

तीन फरवरी

सलीम सुलेमान नाइट : श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर फोर्ट में आरती और शोभा यात्रा के साथ मरू महोत्सव का शोभारम्भ व प्रतियोगिताएं, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, पगडी बांधने की प्रतियोगिता, मूमल महेंद्रा कम्पीटीशन, मूंछ प्रतियोगिता, मिस मूमल प्रतियोगिता, मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता, आर्ट, हैरिटेज व फोटोग्राफी एग्जीबिशन, डाइन विद जैसलमेर, राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी।

चार फरवरी

रघु दीक्षित व अतरंगी लाइव परफोरमेन्स, इंस्टूमेंटल म्यूजिक व योगा, कैमल डेकोरेशन कम्पीटीशन, शान-ए-मरूधरा कम्पीटीशन, इंडियन एयर फोर्स की एयर वॉरियर ड्रिल, टग ऑफ वार, कैमल पोलो, पनिहारी मटका रेस कॉम्पीटीशन फॉर वूमन, बीएसएफ की ओर से कैमल टैटू शो (एक्रोबेटिक्स), कब्बड्डी मैच, कैमल सफारी व कैमल एक्टिविटीज, एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप,डेजर्ट सम्फिनी व आतिशबाजी।

पांच फरवरी

अंकित तिवारी,षणमुखा प्रिया व इंडियन आइ़ियल फेम सलमान लाइव, पीकॉक साइटिंग व लाइव इंस्टूमेंटल म्यूजिक परफॉर्मेंस, रंगोली, मांडणा व वॉल पेंटिंग,कैमल डांस, हॉर्स डॉस व कैमल रेस,एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप व आतिशबाजी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Desert festival will be organized on historical, modern and fantasy themes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, tourism department, jaisalmer district administration, four day desert festival on february 2, 3, 4 and 5, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaisalmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved