• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक

Deputy Chief Minister Diya Kumari took a review meeting of budget announcements - Jaipur News in Hindi

— अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को अजमेर जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। प्रभारी सचिव नवीन जैन ने इनकी प्रगति से अवगत कराया।

उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा बजट में प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है। इन घोषणाओं की समय पर क्रियान्विति के लिए सरकार कटिबद्ध है। सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की स्थापना के लिए टीबी अस्पताल को महिला चिकित्सालय परिसर में स्थानान्तरित करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएं। इसकी योजना बनाने के लिए सभी को साथ लें। यहां मूल संरचना को यथावत रखते हुए विकास कार्य करावें। साफ-सफाई के साथ-साथ सुविधाओं में वृद्धि करें। पुष्कर मेले की पुरानी धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहचान पुनः कायम करने के लिए सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान जल भराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था रहे। ड्रेनेज और एस्केप चैनल की लगातार सफाई करें। बचाव दलों को हमेशा अलर्ट मोड पर रखा जाना चाहिए। बहकर इकट्ठा हुए कचरे को भी साफ करते रहें। पानी उतरने के पश्चात जल के संक्रमण से होने वाली बीमारियों के होने का अंदेशा रहता है। इसके उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं एवं अन्य सामग्री की अग्रिम व्यवस्था रखें। बारिश में विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व सावधानी रखें।

उन्होंने कहा कि जिले में बनने वाली सड़कों के साथ नाली का भी प्रावधान होना चाहिए। सड़क बनाने से पूर्व समस्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सलाह के अनुसार कार्य किया जाए। जिले में स्थापित समस्त खेल मैदानों का उपयोग होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलाें की प्रतिभाएं छुपी है। उनको आगे लाने के लिए पर्याप्त उपकरण तथा प्रशिक्षण होना चाहिए। इसके लिए डीएफएमटी एवं एसएफसी जैसे फण्डों का उपयोग करें।

केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौघरी ने कहा कि जिले की गारण्टी पीरियड में आने वाली सड़कों की मरम्मत संबंधित ठेकेदार से करवाने के लिए पाबंद करें। सरकार किसानों और पशुपालकों के हित में कई योजनाएं संचालित कर रही है। इसका उपखण्ड अधिकारी तथा विकास अधिकारी स्तर से औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए। तिलोनिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रोड़वेज बसों की सेवाएं मिलनी चाहिए। एक जिला एक उत्पाद के लिए आंवला एवं गुलाब पुष्प को लेने से स्थानीय किसानों को लाभ मिलेगा।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि बारिश के कारण टूटी सड़कों की मरम्मत कर दुर्घटनाओं से बचाएं। मकरेड़ा, डूमाडा, बुधवाड़ा क्षेत्र में सड़कों का ज्यादा नुकासान हुआ है। इनकी मरम्मत सुनिश्चित करें। इस क्षेत्र में पेयजल की पाईप लाईने भी क्षतिग्रस्त हुई है। उन्हें ठीक करें। हाईब्रिड मॉडल पर भी सड़के बननी चाहिए। पशुपालन विभाग द्वारा संचालित पशु चिकित्सा वाहन लगातार क्षेत्र में रहें। इनकी सीधी मॉनिटरिंग करें। नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 54 एवं 61 में जल निकासी लगातार कराएं। हाईवे के आसपास अतिरिक्त थाना खोला जाना चाहिए।

इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deputy Chief Minister Diya Kumari took a review meeting of budget announcements
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy chief minister diya kumari, took a review meeting, budget announcements, jaipur, water resources minister suresh singh rawat, makreda, dumada, budhwara area, animal husbandry department, devnarayan board chairman omprakash bhadana, district collector dr bharti dixit, superintendent of police devendra kumar, union agriculture minister bhagirath choudhary, deputy chief minister diya kumari, secretary-in-charge naveen jain, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved