• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य की सड़कों को दुर्घटना रहित बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे विभागीय अधिकारी और अभियंता

Departmental officers and engineers will work on a war footing to make the states roads accident-free - Jaipur News in Hindi

-ब्लैकस्पोट्स के सुधार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

जयपुर।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की प्रदेश की सड़कों को दुर्घटना रहित करने हेतु ब्लैकस्पॉट्स के सुधार के लिए बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात विजय कुमार सिंह, अतिरिक्त सचिव और मुख्य अभियंता सानिवि संजीव माथुर और मुख्य अभियंता एनएच डी.आर. मेघवाल, ज्वाइंट कमिश्नर परिवहन एवं नोडल ऑफिसर राजस्थान रोड सेफ्टी सेल निधि सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात विजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए अति गंभीर है इसलिए राज्य के सभी संबंधित अधिकारियों का अहम कर्तव्य है कि सुरक्षित सड़कों का निर्माण सुनिश्चित हो। उन्होंने कार्यशाला में आए अधिकारियों और अभियंताओं को कहा कि राज्य की सड़कों पर अवैध डिवाइडर एवं पार्किंग और सड़कों पर पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। सिंह ने कहा कि सड़कों पर स्पीड लिमिट के बोर्ड उचित स्थानों पर लगाए जाए जो वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से दिखाई दे। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस भी आधुनिक इंटरसेप्टर वाहनों के जरिए स्पीड लिमिट के उल्लघंन पर जुर्माना भी लिया जा रहा है। जिससे इन मामलों में कमी आ रही है।

मुख्य अभियंता एनएच मेघवाल ने कहा कि विभाग राज्य की सड़कों को दुर्घटना मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। राज्य में ब्लैकस्पोट चिन्हित कर उनमें सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि विभाग विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप सड़कों का निर्माण कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में विभाग के अभियंताओं को दुर्घटनाओं के कारणों को आंकड़ों और संबंधित विशेषज्ञों की सहायता से समझने का मौका मिलेगा जिससे राज्य में सड़कों पर सफर और अधिक सुरक्षित हो सकेगा।


उल्लेखनीय है कि राज्य में वर्ल्ड बैंक की सहायता से राजस्थान स्टेट हाईवे डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत विभाग प्राथमिकता के आधार पर 30 ब्लैकस्पॉट में सुधार के लिए कार्यरत है जिसमे पुलिस विभाग, फील्ड विजिट और अन्य स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर शीघ्र ही प्रदेश की सड़कों को ब्लैकस्पोट रहित बनाया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Departmental officers and engineers will work on a war footing to make the states roads accident-free
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, public works department, workshop, additional director general of police, traffic, vijay kumar singh, additional secretary, chief engineer sanvi, sanjeev mathur, chief engineer nh, dr meghwal\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved