जयपुर। आम आदमी पार्टी (आप) से असंतुष्ट चल रहे कुमार विश्वास को पार्टी ने करारा झटका दिया है। आप ने कुमार विश्वास की राजस्थान के प्रभारी पद से छुट्टी कर दी है। कुमार विश्वास अब सिर्फ पार्टी के संस्थापक सदस्य ही रह गए है। विश्वास की जगह दीपक वाजपेयी को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। राजस्थान में इसी साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले पार्टी ने उनके पर कतर कर विश्वास को बड़ा झटका दिया है। पार्टी नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुमार विश्वास को हटाए जाने का ऐलान किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास के पास वक्त की कमी रहती है। इसके चलते उन्हें राजस्थान के प्रभारी के दायित्व से हटा दिया है। कुमार विश्वास की जगह राजस्थान में जिम्मेदारी संभालने वाले दीपक वाजपेयी चर्चित चेहरा नहीं है। लेकिन, वाजपेयी केजरीवाल के करीबी लोगों में शुमार है। वाजपेयी पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं और शीर्ष निर्णायक संस्था कही जाने वाली पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी के सदस्य भी हैं।
हालांकि, अभी तक इस मामले में कुमार विश्वास की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मतभेद के चलते ही विश्वास को पिछले दिनों पार्टी की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार भी नहीं बनाया गया था।
कौन है कुमार विश्वास
डब्ल्यूएफआई प्रमुख अब भी पीएम मोदी के 'सुरक्षा कवच' में - राहुल गांधी
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को 9 जून तक गिरफ्तार करें : हरियाणा महापंचायत
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope