जयपुर। जमीनी धोखाधड़ी के आरोप में एसओजी की टीम द्वारा मीना वाला गृह निर्माण सहकारी समिति के संयोजक दीनदयाल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि 17 जुलाई 2021 को थाना मानसरोवर में रामस्वरूप सिंह निवासी दुर्गापुरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया कि उसके मामा बजरंग सिंह राठौड ने आरोपी दीनदयाल चौधरी बालाजी विहार मांगलियावास जयपुर में एक 111 गज से अधिक का भूखंड 16 सितंबर 1996 को खरीदा था।
जेडीए अप्रूवल की कार्रवाई के दौरान उसकी खरीदी गई जमीन किसी दूसरे को आमंत्रित करना दर्शाया गया। रिवाइज नक्शे और जेडीजे मव भेजी गई भूखंड धारियों की सूची में उसकी जमीन को 91 वर्ग गज कर दिया गया।
मामले में थाना मानसरोवर मुकदमा दर्ज किया गया।
अनुसंधान में जांच के दौरान पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद द्वारा मीनावाला गृह निर्माण समिति के संयोजक दीनदयाल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया आरोपी से अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
अब 7 अक्टूबर तक जमा करा सकेंगे 2000 रुपये के नोट ,RBI ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय ने ऑनलाइन-गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28% GST का आदेश जारी किया
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope