जयपुर। राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समस्त कार्यों के लिए 1 घण्टे के विश्राम काल सहित 8 घण्टे की कार्य अवधि निर्धारित करने के लिये समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा को आदेश दिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के आयुक्त रोहित कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए समस्त जिला कलेक्टर एंव जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा, अपने स्तर पर कार्यो का समय निर्धारित कर सकेंगे। कार्यावधि 8 घण्टे मय 1 घण्टे के विश्राम काल की होनी चाहिए। विश्राम काल का प्रावधान नहीं रखने की स्थिति में 7 घण्टे की कार्य अवधि निर्धारित की जा सकती है।
आदेश के अनुसार यदि कार्य श्रमिक समूह समय पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क पर पत्र में दर्ज कराने के बाद समूह के मुखिया के हस्ताक्षर होने के उपरान्त निर्धारित समय से पूर्व भी कार्य स्थल छोड़
सकता है।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope