जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता दिए जाने के संबंध में गठित समिति की रिपोर्ट आने के बाद फैसला किया जाएगा।
सराफ ने शून्यकाल में इस संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता देने के संबंध में राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसकी रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि समिति को 31 मई, 2017 तक रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है। उसके बाद ही किसी प्रकार का निर्णय लिया जाएगा।
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष, आंसू गैस और केमिकल स्प्रे का किया गया इस्तेमाल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर "आप" के वोट कटवाने का आरोप
Daily Horoscope