जयपुर। किसानों की कर्ज माफी के संबंध में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देश पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमण्डलीय उप समिति 5 और 6 मार्च को विधानसभा में किसानों से जुड़े संगठनों एवं प्रतिनिधियों से मुलाकात कर किसानों से जुड़ी समस्याएं एवं उनके सुझाव सुनेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस संबंध में मुख्यमंत्री से गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया की दूरभाष पर लम्बी चर्चा हुई। गृहमंत्री ने बताया कि कमेटी विधानसभा में 5 और 6 मार्च को शाम 4 से 6 बजे के बीच किसान संगठनों एवं किसानों से जुड़े प्रतिनिधियों से किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके सुझाव भी आमंत्रित करेगी। उन्होंने किसानों से जुड़े सभी संगठनों से अपील की कि वे किसान हित से जुड़े सुझाव और अपना पक्ष इस कमेटी के समक्ष जरूर रखें।
इस कमेटी में गृहमंत्री के अलावा जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी, ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह एवं सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक भी शामिल हैं।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope