जयपुर। आखिरकार 25 अगस्त को करतारपुरा नाले में बह गए आयुष के शव को ढूंढ निकालने में प्रशासन को सफलता मिल ही गई। सात दिन बाद गुरूवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम को आयुष गर्ग का शव गुर्जर की थड़ी के पास नाले में मिला। आयुष का ये शव घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन की टीमें पिछले सात दिन से आयुष की तलाश कर रही थी। रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान सिविल डिफेंस की टीम को इंफेक्शन भी हो गया। बावजूद इसके उन्होंने आयुष की तलाश जारी रखी। जैसे ही टीम गुर्जर की थड़ी के पास सर्च अभियान में जुटी हुई तो उन्हें अचानक आयुष की लाश झाड़ियों के पास नजर आई। इसके बाद यहां मौजूद टीम ने नाले में उतरकर आयुष के शव को बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी टीमों के जज्बे को सराहा।
आपको बता दें कि जयपुर में 25 अगस्त को तेज बारिश हुई थी। तेज बारिश केे दौरान करतारपुरा नाले के पास अपनी कार से आयुष गर्ग नाला क्रांस कर रहा था। लेकिन तेज बहाव के चलते वह बह गया। हालांकि कार के नाले में बह जाने के दौरान उसने खुद को बचाने का बहुत प्रयास किया।
यहां तक की कार का दरवाजा खोलकर बाहर भी आया और उस पर चढ गया। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह खुद को नही बचा पाया और पानी उसे अपने साथ बहा कर ले गया। तब से लेकर प्रशासन की टीम उसका पता लगाने में जुटी हुई थी। प्रशासन ने आयुष का पता लगाने के लिए अपने तमाम संसाधनो का प्रयोग कर लिया था। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद सात दिन बाद एसडीआरएफ टीम ने आयुष का पता लगाकर दम लिया।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope