• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जागरुकता का पर्याय बन रहा ‘डाॅटर्स आर प्रीसियस’ अभियान

Daughters are most Precious Campaign Becoming synonymous with awareness in Rajasthan - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान में बेटियों को बचाने की दिशा में किये जा रहे समन्वित प्रयासों के सकारात्मक परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भ्रूण लिंग चयन एवं भ्रूण हत्या रोकने के लिये पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी क्रियान्विति में प्रदेश पूरे देशभऱ में आदर्श स्थापित कर रहा है। साथ ही आमजन की सोच में बदलाव एवं युवाओं को इस मुद्दे से जोड़ने के लिये ‘‘डाटर्स आर प्रीसियस’’ अभियान भी अब जागरूकता का पर्याय बनता जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गत 17 मार्च को नई दिल्ली में ‘‘डाटर्स आर प्रीसियस’’ को राष्ट्र स्तरीय प्लेटिनम स्काच अवार्ड मिला था। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि युवाओं को साथ जोड़ने की मुहिम हेतु संचालित डाटर्स आर प्रीसियस अभियान को एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इस अभियान में विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित कर युवाओं को विशेष रूप से बेटी बचाओ अभियान से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत प्रदेशभर में विभिन्न महाविद्यालयों ‘‘बेटियां अनमोल है’’ सम्बन्धित आडियो/वीडियो फिल्म, पावर प्वाइंट प्रजटेंशन, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, नुक्कड नाटक द्वारा ‘‘बेटियां अनमोल है’’ विषय की प्रस्तुति की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कालेज सेमीनार के माध्यम से एक लाख से ज्यादा युवाओं को जागरूक किया जा चुका है। सोश्यल साइट्स पर भी युवाओं का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।

जैन ने बताया कि अब तक 89 डिकाय आपरेशन कर संपादित कर भ्रूण लिंग चयन एवं भ्रूण हत्या में लिप्त लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 21 बार दूसरे राज्यों में जाकर डिकाय कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान द्वारा की गई अभिनव पहल में सीमावर्ती राज्यों के साथ इंटरस्टेट वर्कशाॅप्स एवं काॅन्फ्रेंस के आयोजन किये गए हैं। इससे अन्तरराज्यीय डिकाय कार्यवाहियों को काफी बल मिला है। मुखबिर योजना के तहत सत्य सूचना पर ढाई लाख रुपये तक का इनाम दिया जा रहा है।

मिशन निदेशक ने बताया कि इन सब प्रयासों के परिणामस्वरूप राजस्थान में बेटी बचाओ अभियान को विशेष गति मिली है एवं राज्य का बाल लिंगानुपात निरन्तर सुधर रहा है। उन्होंने बताया कि जन्म पर लिंगानुपात बढ़कर अब 939 हो गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Daughters are most Precious Campaign Becoming synonymous with awareness in Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: daughters are most precious campaign, becoming synonymous with awareness in rajasthan, pcpndt act, health secretary, mission director, nhm, naveen jain, beti bachao abhiyan in rajasthan, save daughters campaign in rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved