जयपुर। सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के साइबर सुरक्षा केंद्र एवं आवास फाउंडेशन के साथ संयुक्त तत्वाधान में आज सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर में साइबर अवेयरनेस के लिए साइबर क्विज का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें 5 टीम ने भाग लिया। इस क्विज में साइबर सुरक्षा, हैकिंग , ऑनलाइन बिहेवियर को ध्यान में रखकर प्रश्न उत्तर किए गए। इस क्विज प्रतियोगिता का संचालन मंच पर, लेखक और फिल्मकार श्री अविनाश त्रिपाठी द्वारा किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी , आईपीएस (से.नि) एवं सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर ए हलदर, प्रो प्रेसिडेंट प्रोफेसर रितु गिलहोत्रा, श्री मधुसूदन दाधीच, आवास फाउंडेशन के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रमुख मनीष तिवारी, पुलिस विश्वविद्यालय के साइबर सुरक्षा केंद्र के उपनिदेशक डॉ अर्जुन चौधरी, नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा एवं श्री अनुज त्यागी, पुलिस विश्वविद्यालय से उपस्थित थे ।
क्विज प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में डॉ आलोक त्रिपाठी जी ने बताया की आज के बदलते युग में जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी का प्रसार हर व्यक्ति एवं संस्था द्वारा किया जा रहा है इसी वजह से साइबर सुरक्षा एक बहुत ही जरूरी विषय के रूप में उभरा है ।इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए साइबर क्विज के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया है।
प्रो. हलदर ने डॉ त्रिपाठी एवं उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए इस पूरे आयोजन की बधाई दी एवं विश्वास जताया कि आने वाले समय में पुलिस विश्वविद्यालय एवं ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सुरेश ज्ञान विहार के कुलसचिव श्री मधुसूदन शर्मा भूतपूर्व आईएएस द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope