जयपुर । महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय (एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय), संगीत ऑर्ट स्कूल एवं सरस्वती कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सिटी पैलेस म्यूजियम में ‘सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर‘ का शुभारम्भ हुआ। 21 दिन चलने वाले इस निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गौरवी कुमारी द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर उन्होंने शिविर में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया और पर्यावरण एवं वन्य पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने के लिये प्रतिभागी बच्चों को परिंडे एवं पौधे वितरित किये। इसके पश्चात् गौरवी ने शिविर में प्रदर्शित विभिन्न पारम्परिक शैलियों पर आधारित पेटिंग्स का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय की एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी रमा दत्त ने बताया कि युवाओं को प्राचीन एवं समृद्ध लोक परम्पराओं से रूबरू कराने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष सिटी पैलेस में शिविर लगाया जाता है। इस शिविर में बच्चें पारम्परिक चित्रकला, मांडणा, अलगोजा वादन, गिटार, आदि कलाएं सीखेंगे।
इस शिविर में पारम्परिक चित्रकला , मांडणा ,लोक गीत एवं कत्थक, लोकवाद्य अलगोजा एवं बांसुरी गायन गिटार वादन और फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope