• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीविका मोबाइल ऐप लॉन्च में उमड़ी स्ट्रीट वेंडर्स की भीड़

Crowd of street vendors gathered at the launch of Jeevika mobile app - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी (सीसीएस) द्वारा शनिवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में जीविका मोबाइल ऐप का लॉन्च किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी वेंडर्स के स्वागत के साथ की गई, जिसके बाद दीपक ने जीविका मोबाइल ऐप की विशेषताओं और इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह ऐप कैसे स्ट्रीट वेंडर्स को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करता है और मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करता है। जीविका मोबाइल ऐप का लॉन्च अमित चंद्र, इंद्रेश शर्मा, महिमा और बनवारी लाल जी के सामूहिक प्रयासों से किया गया। इसके बाद पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने ऐप की उपयोगिता और वेंडर्स के जीवन में इसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की।
इंद्रेश शर्मा ने कानूनी जानकारी साझा करते हुए वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। बनवारी लाल, जो जयपुर नगर निगम में वेंडर्स के प्रतिनिधि हैं, ने सभी वेंडर्स से एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। महिमा जो की हाई कोर्ट में वकील है ने डिजिटल समाधान की महत्ता को उजागर किया और बताया कि जीविका मोबाइल ऐप कैसे वेंडर्स को कानूनी सहायता प्राप्त करने में मददगार साबित हो सकता है।
इसके अतिरिक्त, अमित चंद्र ने पॉलिसी और स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के प्रभावी कार्यान्वयन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस ऐप को वेंडर्स के लिए जमीनी स्तर पर एक प्रभावी समाधान बताया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त कर किया गया। इस आयोजन ने जयपुर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति नई उम्मीदें जगाईं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Crowd of street vendors gathered at the launch of Jeevika mobile app
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: center for civil society, ccs, jeevika mobile app launch, pink city press club, street vendors, legal rights awareness, free legal aid, \r\ndeepak app features, vendor empowerment, jaipur event, jeevika app objectives, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved