• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्राफ्ट्स पैवेलियन में प्रदशत किये जा रहें हैं अनूठे हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्टस्

Crafts are being displayed in the pavilion, unique handicraft products - Jaipur News in Hindi

जयपुर। डिग्गी पैलेस में चल रहे ‘राजस्थान हेरिटेेज वीक-2018‘ के ‘क्राफ्ट पैवेलियन‘ में 100 से भी अधिक स्टाॅल्स पर अनूठे हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्टस् प्रदर्शित किये जा रहें है। ये प्रोडक्टस् राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत आर्टिजन्स द्वारा तैयार किये गये हैं।
इन विशेष कलेक्शन में बांधनी, कोटा डोरिया, ब्लाॅक प्रिन्टिंग और राजस्थानी खादी में इण्डिगो ब्लू उपलब्ध है। राजकुमारी दीया कुमारी फाउण्डेषन, राजस्थान स्टेट हैण्डलूम डवलपमेंट काॅरपोरेषन, अवधेष कुमार, पुरूषोत्तम छीपा, दिषा शेखावत, खादी ग्रामोद्योग, सांझी आर्ट जैसे अन्य फैषन लेबल्स ने यहां साड़ियां, चद्दर, बेडकवर्स, दुपट्टा, शर्टिंग मेटेरियल्स के अतिरिक्त राज्य में विभिन्न स्थानों पर पहने जाने वाले जेवरात प्रदशत किए हैं। राजस्थान हेरिटेज वीक 26 अक्टूबर तक चलेगा।

राजकुमारी दीया कुमारी फाउण्डेशन ने हैंडवर्क जैसे कशदाकारी, गोटा पत्ती काम पर आधारित प्रोडक्टस का निर्माण एवं सिलाई इस संगठन की महिलाओं द्वारा किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने हस्त निर्मित उत्पाद जैसे एलीफेन्ट शो पीस, वाॅल हैंगिंग और ज्वैलरी का प्रदर्षन किया है। इसके अलावा खादी से निर्मित कुर्तियां, शर्ट्स, जैकेट्स का प्रदर्षन स्टाॅल्स पर किया गया है। फाउण्डेषन द्वारा सैम्पलिंग कार्य बादल महल में किया जाता है जबकि इनका निर्माण सवाईमाधोपुर में किया जाता है।


ग्राम विकास एवं चेतना संस्थान बाडमेर का संस्थान है जो हस्तषिल्प को महिलाओं के लिए घरेलू रोजगार के रूप में प्रोत्साहित कर रहा है। इस संगठन के पास राजस्थान के सुदूर इलाकों की 20,000 महिला आर्टिजंस का विशाल नेटवर्क है। ये महिलाएं बैडशट्स, दुपट्टे, कुशन के अलावा अन्य अभिनव प्रोडक्टस् का निर्माण करती हैं। यह संगठन शहरी बाजारों के लिए पारम्परिक कलेक्षन का प्रदर्षन भी कर रहा है जिनमें सूफ, पाको और पैच कशदाकारी, एप्लीक और बाडमेर प्रिन्ट वर्क शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Crafts are being displayed in the pavilion, unique handicraft products
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, crafts are being, unique handicraft products, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved