जयपुर। गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत सोमवार सुबह पिंजरापोल गोशाला पहुंचे। वहां उन्होंने गाय माता की पूजा की ओर हरा चारा व गुड खिलाया। इसके बाद उन्होंने सनराइज पार्क का अवलोकन भी किया। इस दौरान सनराइज पार्क के डायरेक्टर डॉक्टर अतुल गुप्ता ने मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया और जैविक उत्पाद के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि गोवंश की स्थिति अभी ठीक नहीं है हम लोग और सोचेंगे। गाय को माता के रूप में लेना पड़ेगा। हमें पीएम मोदी का सपना पूरा करना है। भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना है। पीएम मोदी अगले 25 वर्ष का प्लान लेकर चल रहे हैं। सनातन में नदी, जल और पक्षी को पूजा जाता है। हर जीव जंतु हमारा कुटुंब है। हमें माता को पूजने की जरूरत है। लोग विदेशी नस्ल धन कमाने की लालसा में पाल रहे हैं। देशी नस्ल में दूध कम होता है हम अब देशी नस्ल को और ज्यादा बढ़ावा देंगे।
गाय के संरक्षण के लिए हम कदम उठाएंगे। पूर्ववर्ती सरकार ने ध्यान नहीं दिया] गोशाला खोली नहीं हम नवाचार करेंगे। मैं सभी गोशालाओं का धन्यवाद देता हूं उनका काम सराहनीय है, ये पुण्य का काम है। आज परिवार चलाना मुश्किल है ऐसे में लोग गोशाला चला रहे हैं मैं उनको साधुवाद देता हूं।
मंत्री ने कहा कि नंदी का रखरखाव भी बहुत जरूरी है। लोग गाय का दूध निकलकर रोड पर छोड़ देते हैं वो गंदी चीज खाती है तो उत्पादन भी गंदा होगा जो शरीर को नुकसान पहुंचता है।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope