जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान (वैक्सीन ड्राइव) की शुरूआत की गई है। इस अभियान की शुरूआत चिकित्सालय के अधिशासी निदेशक डॉ मेजर जनरल एस सी पारीक सेवानिवृत ने की। डॉ पारीक ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। यह कोविशिल्ड भारत निर्मित वैस्सीन है जो आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता हुआ कदम है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभियान के पहले चरण में चिकित्सालय कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आमजन के लिए टीकाकरण की शुरूआत होगी। टीकाकरण अभियान चिकित्सालय परिसर के एक अन्य भवन ए-ब्लॉक में चलाया जा रहा है। संक्रमण से बचाव के नियमों को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण स्थल को तैयार किया गया है। जिसमें टीकाकरण प्रतिक्षा स्थल, ऑब्जरवेशन कक्ष, टीकाकरण कक्ष तैयार किया गया है। अभियान के तहत प्रतिदिन सौ व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा।
सीएम केजरीवाल ने LNJP अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली, देखें तस्वीरें
विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा आज कर सकती है पहली सूची जारी, 2 मई को होगी वोटों की गिनती
बंगाल : राजनीतिक दल फिल्मी हस्तियों के सहारे अपनी नैया पार लगाने की होड़ में
Daily Horoscope