• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अधिकारियों को दिया मतगणना संबंधी प्रशिक्षण

Counting training given to the officers - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण से मतगणना प्रक्रिया को अच्छे से संपादित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मतगणना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं जिससे वे सफलतापूर्वक कार्य कर सकें।

कुमार, बुधवार को, हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) के पटेल भवन स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतगणना से संबंधित उप जिला निर्वाचन, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और सूचना-प्रौद्योगिकी से जुडे़ अधिकारियों के प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 17 मई को प्रदेश के सभी 25 रिटर्निंग अधिकारियों (जिला निर्वाचन अधिकारी) एवं प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से एक आईटी अधिकारी को मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने अपेक्षा कीे कि मतगणना से जुडे़ सभी अधिकारी पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे जिससे हम त्रुटिहीन परिणाम जारी कर सकें। उन्होंने कहा कि मतगणना में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए कार्य करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान वहां बनाए माॅडल मतगणना केंद्र का भी अवलोकन किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम-वीवीपैट, बीयू (बैलेट यूनिट), सीयू (कंट्रोल यूनिट), डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस के गणना के वक्त बरती जाने वाली सावधानी और नियम कानूनों के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को समझाया। गौरतलब है कि स्ट्राॅन्ग रूम से मतगणना स्थल तक मशीनों की संपूर्ण वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। प्रतिदिन चार बैचों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. रेखा गुप्ता, डाॅ. जोगाराम, निर्वाचन उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक, मास्टर ट्रेनर और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Counting training given to the officers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief election officer anand kumar, ias anand kumar, ias dr jogaram, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved