नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाए गए कदमों और रोकथाम, कंटेनमेंट और प्रबंधन की समीक्षा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. हर्ष वर्धन को कोविड-19 की उभरती राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और इसके रोकथाम कंटेनमेंट और प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया गया। उन्होंने क्वारेन्टीन सुविधाओं, आइसोलेशन वार्ड, निजी बचाव उपकरण – पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, मास्क, टेस्टिंग किट आदि की पर्याप्तता की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों को अस्पतालों में शारीरिक स्वच्छता और सफाई बनाए रखने तथा कोविड-19 के कंटेनमेंट और प्रबंधन के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी। डॉ. हर्ष वर्धन ने सामाजिक स्तर पर दूरी बनाए रखने के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ने अनावश्यक यात्रा और भीड़भाड़ वाले समारोहों में शामिल होने से बचने के लिए किए गए उपायों का भी जायजा लिया।
केन्द्रीय मंत्री ने राज्यों, सामाजिक स्तर पर दूरी के जरिए बचाव हेतु जनता में व्यापक जागरूकता, वर्क फ्रॉम होम आदि की क्षमता को सशक्त बनाने के लिए किए गए उपायों पर चर्चा की। समीक्षा बैठक में क्वारेन्टीन सुविधाओं के प्रबंधन पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में हुई चर्चा से संबंधित निष्कर्षों को मंगलवार कोविड-19 को लेकर मंत्री समूह की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
डॉ. हर्ष वर्धन ने 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन 011-23978046 की क्षमता बढ़ाने और अधिक लाइनें तथा और अधिक कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि इस नियंत्रण कक्ष से कोविड-19 के बारे में जनता के सभी प्रश्नों का समुचित उत्तर और जानकारी दी जा सके।
इसके अलावा अन्य देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयासों के अंतर्गत आज सुबह एयर इंडिया की एक फ्लाइट इटली के मिलान से 218 लोगों को लेकर नई दिल्ली पहुंची। इन लोगों को प्रोटोकॉल के अनुसार आईटीबीपी छावला शिविर में क्वारेन्टीन के लिए रखा गया है। इसके अलावा ईरान से भी आज निकाल कर लाए गए तीसरे दल के 236 लोग भारत पहुंचे, उन्हें जैसलमेर में सेना के एक केन्द्र में क्वारेन्टीन में रखा गया है। ईरान से रवाना होने से पहले उनकी वहां जांच की गई। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों में अभी रोग का कोई लक्षण नहीं है। कोविड-19 से प्रभावित देशों से आए कुल 265 यात्रियों को तिरुवनंतपुरम, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलुरू और हैदराबाद में क्वारेन्टीन में रखा गया है।
पिछली ताजा स्थिति के बाद अब तक 23 नये मामले सामने आए हैं, इनमें से 17 महाराष्ट्र, दो तेलंगाना, एक राजस्थान और तीन केरल से हैं। जिन दो रोगियों की मृत्यु हुई है, उनमें पहले से कुछ बीमारियां थीं। इन मामलों के संपर्कों की पहचान के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक चार हजार से अधिक संपर्कों का पता चला, जिन पर निगरानी रखी जा रही है।
बुडलाना के एक रोगी जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जिसका नमूना लिया गया था, उसकी कल मृत्यु हो गई और वह कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाया गया था।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope