• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोरोना वायरस - जयपुर के परकोटा क्षेत्र में स्क्रीनिंग के लिए लगेंगी 100 अतिरिक्त टीमें

Corona virus - 100 additional teams to be screened in Parkota area of Jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने निर्देश दिए हैं कि जयपुर के रामगंज सहित पूरे क्षेत्र मे कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए मेडिकल टीमोें की संख्या बढाई जाए एवं घर-घर जाकर चारदीवारी में प्राथमिक सर्वे 7 अप्रेल तक हर हालत में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को इसके लिए रविवार से 100 अतिरिक्त मेडिकल टीमोें को सर्वे के लिए फील्ड में उतारने के निर्देश दिए। अभी करीब 150 टीमें घर-घर स्क्रीनिंग के काम में जुटी हुई हैं। ये 250 सर्वे टीमें प्रातः 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक फील्ड में रहेंगी, उनके भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्षेत्र में ही की जाएगी।
जिला कलक्टर ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में चारदीवारी के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में मेडिकल स्क्रीनिंग, खाद्य, दूध एवं आवष्यक सामान की आपूर्ति, जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे पके भोजन एवं कच्ची राशन सामग्री, कानून व्यवस्था जैसे विभिन्न विषयों पर सम्बन्धित विभागों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल स्क्रीनिंग की धीमी गति के सम्बन्ध में नाराजगी प्रकट करते हुए सीएमएचओ प्रथम एवं द्वितीय के अधिकारियेां को निर्देश दिए कि सर्वे टीम ज्यादा से ज्यादा समय तक फील्ड में रहे, टीमों की संख्या बढाई जाए एवं कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए शहरवासियों को विष्वास में लेकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कार्य में लगे चिकित्सकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा भोजन भी कार्यक्षेत्र में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि मेडिकल स्क्रीनिंग का काम पूरी गुणवत्ता से किया जाना चाहिए और इसमें तनिक भी लापरवाही नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के डिप्टी सीएमएचओ को रामगंज क्षेत्र में मुख्यालय बनाने के लिए भी निर्देशित किया।
डाॅ.जोगाराम ने थानाक्षेत्रवार दूध की आपूर्ति, काॅनफेड द्वारा बिक्री किए जा रहे किराना के सामान के सम्बन्ध में स्थिति, सब्जी की आपूर्ति समेत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे सेनेटाइजेषन कार्य की स्थिति की समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corona virus - 100 additional teams to be screened in Parkota area of Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: coronavirus, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved