जयपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने मंगलवार को बताया कि जिन किसानों ने अभी तक ऑनलाइन फसली ऋण वितरण के लिये पंजीयन करवाया है और जिनकी अधिकतम साख सीमा स्वीकृत हो चुकी है ऐसे किसान संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जाकर दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को सम्पन्न कर फसली ऋण प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि खरीफ फसली ऋण वितरण के लिये सहकारी बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है और बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्रक्रिया जारी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आंजना ने बताया कि प्रदेश में अबतक 9 लाख 25 हजार किसानों ने आनलाइन फसली ऋण वितरण के लिये पंजीयन कर दिया है। जैसे-जैसे किसानों का पंजीयन हो रहा है वैसे-वैसे उनकी साख सीमा स्वीकृत होती जा रही है। उन्होंने बताया कि नये सदस्य किसानों के लिये भी ऑनलाइन पंजीयन खोल दिया गया है तथा अभी तक 23 हजार ऐसे सदस्य किसानों ने पंजीयन कराया है जिनकों अभी तक फसली ऋण की सुविधा नहीं मिल पायी थी।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि 10 लाख ऐसे सदस्यों को भी फसली ऋण की सुविधा प्रदान की जाये जिन्हें अभी तक फसली ऋण मुहैया नहीं हो पाया है। आंजना ने बताया कि किसानों को फसली ऋण के लिये किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और तय समय में लक्ष्य के अनुसार किसानों को ऋण वितरण कर दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..देखे तस्वीरें
वन्यजीव संरक्षण के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता, इंदिरा गांधी की प्रेरक विरासत : राहुल गांधी
उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम में हुई ताजा बर्फबारी,बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल से खुलेंगे..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope