जयपुर। प्रदेश में राजफैड द्वारा अब 18 केन्द्रों पर चने की खरीद की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए 5 जिलों में 13 और नए खरीद केन्द्र स्थापित किए हैं। इससे पहले राजफैड 5 केन्द्रों पर चने की खरीद कर रहा था। नेफैड भी 16 केन्द्रों पर चने की खरीद कर रहा है।
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने गुरुवार को बताया कि राजफैड के 13 नए खरीद केन्द्र क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर में किशनगढ़ एवं कुचामन सिटी, बीकानेर में सरदारशहर, जयपुर में चौमूं एवं टोंक, श्रीगंगानगर में भादरा, सांगरिया, श्रीविजयनगर, सूरतगढ़, रावतसर एवं गोलूवाला और जोधपुर क्षेत्रीय कार्यालय में सुमेरपुर एवं सुल्ताना में हैं। प्रदेश में कुल 34 खरीद केन्द्रों पर अब तक 86 हजार मैट्रिक टन से अधिक चने की खरीद हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि रबी 2017-18 के लिए भारत सरकार ने चने का समर्थन मूल्य 3800 रुपए प्रति क्विंटल एवं बोनस 200 रुपए प्रति क्विंटल कुल 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। चने के बाजार भाव अधिक होने के कारण मूल्य स्थिरीकरण योजना (पीएसएफ) के अंतर्गत खरीद करवाई जा रही है।
नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला अजमेर का व्यक्ति गिरफ्तार, सिर कलम करने वाले को इनाम के रूप में अपना घर देने की थी घोषणा
काली पोस्टर विवाद पर कनाडा के सांसद चंद्र आर्य बोले : 'पोस्टर देखकर दुख हुआ'
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 13 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 28 लोगों की मौत
Daily Horoscope