• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीएसटी में कमी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को, सरस घी का टिन 600 रुपए हुआ सस्ता

Consumers will benefit directly from the reduction in GST, with a tin of Saras Ghee becoming cheaper by ₹600. - Jaipur News in Hindi

-आरसीडीएफ ने घटाए घी, बटर और अन्य दुग्ध उत्पादों के दाम, नई दरें 22 सितंबर से हुई लागू जयपुर। भारत सरकार द्वारा पशुधन क्षेत्र में जीएसटी सुधारों के तहत दूध और दूध से बने उत्पादों पर जीएसटी दरें कम करने का सीधा लाभ राजस्थान राज्य के उपभोक्ताओं को मिलेगा। यह लाभ आम उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) ने सरस ब्रांड के सभी प्रमुख उत्पादों की कीमतों में ₹3 से लेकर ₹600 तक की कटौती की है। नई दरें आज (22 सितंबर, 2025) से लागू हो गईं हैं। फेडरेशन की प्रशासक और प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि सरस ब्रांड के घी, बटर, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, टेट्रापैक दूध, आइसक्रीम आदि उत्पाद अब पहले से सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे। राज्य भर में आरसीडीएफ से संबद्ध सभी जिला दुग्ध उत्पादक संघों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर पर दुग्ध उत्पादों की दरों में जीएसटी की कटौती के अनुरूप कमी कर दुग्ध उपभोक्ताओं को राहत पहुंचायें।
घी, बटर, पनीर और फ्लेवर मिल्क पर 5% से लेकर 7% तक की कटौती
राज्य भर की डेयरियों में उत्पादित सरस के सभी लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में 5% से लेकर 7% तक की कमी की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष आर्थिक राहत मिलेगी।
नयी दरें इस प्रकार होगी:-
पनीर (200 ग्राम): ₹77 से घटकर ₹74
पनीर (1 किलो): ₹380 से घटकर ₹362
कोल्ड कॉफी और फ्लेवर मिल्क (200 ml): ₹40 से ₹37
घी (15 किलो टिन): ₹9645 से ₹9045
घी (5 लीटर टिन): ₹2925 से ₹2740
घी (1 लीटर पाउच): ₹588 से ₹551 गाय का घी (1 लीटर): ₹608 से ₹570
टेबल बटर (100 ग्राम): ₹60 से ₹56
टेबल बटर (500 ग्राम): ₹290 से ₹272
टेट्रापैक दूध (शक्ति): ₹74 से ₹71
टेट्रापैक दूध (फिट एन फाइन): ₹66 से ₹64
आइसक्रीम: ₹1 से लेकर ₹99 तक की बचत, वेरिएंट पर निर्भर
"उपभोक्ताओं तक राहत पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी" : श्रुति भारद्वाज
श्रुति भारद्वाज ने बताया कि “भारत सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों का लाभ आमजन तक पहुँचाना हमारा दायित्व है। आरसीडीएफ से संबद्ध सभी ज़िला दुग्ध संघ इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। ज़िला दुग्ध संघों को व्यापक जन-जागरूकता अभियान के लिए भी निर्देशित किया गया है ताकि लोग जान सकें कि उन्हें क्यों और कितना फायदा मिल रहा है।”
उन्होंने बताया की दुग्ध संघों को सरस ब्रांड के सभी उपभोक्ता पैक्स पैट “जीएसटी बचत पैक” अंकित करने के निर्देश भी दिया गए हैं ताकि उपभोक्ताओं को तुरंत पता चले कि यह उत्पाद उन्हें सस्ती दर पर मिल रहा है। इसी प्रकार संघ स्तर पर 22 सितंबर से 21 अक्टूबर के दौरान GST बचत उत्सव’ भी आयोजित करने के लिए कहा गया है।
आरसीडीएफ की यह पहल न केवल उपभोक्ताओं को सीधी आर्थिक राहत देगी, बल्कि सहकारी डेयरी व्यवस्था में पारदर्शिता और भरोसे को भी और मजबूत करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Consumers will benefit directly from the reduction in GST, with a tin of Saras Ghee becoming cheaper by ₹600.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, india, gst, rajasthan, rcdf, saras, managing director, shruti bhardwaj, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved