जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को शासन सचिवालय स्थित उनके कक्ष में आयोजित बैठक में कल्याण आरोग्य सदन ने सीकर मेडिकल कॉलेज के लिए अतिरिक्त जमीन देने पर सैद्धांतिक सहमति दी। अब यहां जल्द ही मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि सीकर मेडिकल कॉलेज को शुरू करने के लिए सम्बद्ध अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए जमीन कम पड़ रही थी, जिस पर आरोग्य सदन ने 5 एकड़ भूमि अतिरिक्त देने पर सहमति व्यक्त की। इस बैठक में सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक के प्रयासों से इस मेडिकल कॉलेज को यह जमीन देने के लिए कल्याण आरोग्य सदन ने सहमती दे दी है। उन्होंने यहा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने वाली संस्था आरएसआरडीसी के अधिकारियों को समयबद्ध निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, चिकित्सा शिक्षा सचिव हेमन्त गेरा, सीकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के. वर्मा, कल्याण आरोग्य सदन के सचिव कान्ता प्रसाद मोर सहित सम्बंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस समारोह : 22 लड़ाकू विमानों समेत कुल 40 विमानों ने किया फ्लाईपास्ट
76वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा, बोले एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा संविधान
Daily Horoscope