जयपुर। एक तेज रफ्तार कार ने मंगलवार को पहले ट्रेफिक सिग्नल को तोड़ा और फिर कार को भगाकर ले गया। जब पुलिस ने कार की नाकाबंदी करवाई तो कार चालक ने सी स्कीम स्थित पृथ्वीराज कट पर नाकाबंदी में तैनात एक यातायात पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में ट्रेफिक पुलिसकर्मी मगन सिंह का पैर फ्रेक्चर हो गया। उसके सिर में भी चोट आई है। जिसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना मिलने पर डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश दुर्घटना में घायल कांस्टेबल मगन सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एक वेगनआर कार के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी दौड़ाते हुए टोंक रोड पर नारायण सिंह सर्किल पर ट्रेफिक सिग्नल पर लालबत्ती का उल्लंघन किया। कार को भगाते हुए ले गया। वहां मौजूद ट्रेफिक सिपाही ने उसे पकडऩे का प्रयास किया। तब कार चालक ने उसे भी टक्कर मारने की कोशिश की। लेकिन सिपाही बच गया। तब शहर में कार के नंबरों के आधार पर पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवा दी गई। इसके बाद कार पृथ्वीराज टी प्वाइंटए सहकार मार्ग पर नजर आई।
जहां कार के नंबर देखकर वहां मौजूद ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबल मगन सिंह ने कार चालक को रुकवाया। कार चालक ने कार को रोक लिया। जब मगन सिंह ने चालक से कार का शीशा नीचे करने को कहा। तभी चालक ने कार को स्टार्ट कर भगाना चाहा। तब यातायात सिपाही मगन सिंह ने कार को रोकने का प्रयास किया। वह ज्योंही कार के आगे आया। तभी कार चालक ने उसे टक्कर मारते हुए उड़ाया। इससे सिपाही मगन सिंह कार के बोनट पर गिर गया। वह काफी दूर तक कार के साथ बोनट पर गिर गया और उसके सिर और पैर पर चोट लग गई ।
वहीं कार चालक वहां से फरार हो गया। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल कांस्टेबल मगन सिंह को अस्पताल पहुंचाया। डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार के रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार पर कार की तलाश की जा रही है। वहीं चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope