जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रदेशभर में संकल्प रैलियों का आयोजन किया जायेगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि बीते 11 अगस्त को जयपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के रोड शो व कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदेश कांग्रेस द्वारा संकल्प रैलियों का आयोजन किया जायेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने निरन्तर पौने पांच वर्षों तक जनता की अनदेखी की है और अब चुनावी वर्ष में अपने खोये हुए जनाधार को हासिल करने के लिए एक असफल प्रयास के रूप में राजस्थान गौरव यात्रा निकाली जा रही है जिसमें भीड़ एकत्रित करने के लिए सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है जिस पर माननीय न्यायालय ने भी भाजपा सरकार को सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग के लिए नोटिस जारी किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य में फैलायी गई
अराजकता, संस्थागत किये भ्रष्टाचार, बढ़ती मंहगाई, अपराध व महिला उत्पीडऩ
से प्रदेश को मुक्ति दिलाने के लिए आम जनता को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी
प्रदेश भर में संकल्प रैलियों का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि इस क्रम में
आगामी 24 अगस्त को चित्तौडग़ढ़ में, 28 अगस्त को चूरू में, 5 सितम्बर को
बाड़मेर में, 10 सितम्बर को करौली में तथा 12 सितम्बर को नागौर में संकल्प
रैलियों का आयोजन किया जायेगा।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope