• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन चुनावी स्टंट: सांसद बोहरा

Congress protest outside ED office an election stunt: MP Bohra - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर हुई ईडी की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि इस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में राजस्थान को दोनों हाथों से भर-भर के लूटा है। भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और जब कार्यवाही हो रही है तो कांग्रेस विक्टिम कार्ड खेल रही है। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि बिना आग के धुआँ नहीं उठता, अगर कांग्रेस के नेता इतने ही ईमानदार है तो सरकारी जांच एजेंसियों की कार्यवाही से क्यों डर रहे हैं। इस तरह स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दफ्तर का घेराव करना एवं प्रदर्शन करना गलत है। कांग्रेस के जो नेता इस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, वह तब कहां थे जब राजस्थान की जनता पर अत्याचार हो रहे थे।
सांसद बोहरा ने आगे कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न एवं पेपर लीक में नंबर एक बना दिया। इस सरकार के कुशासन के कारण किसानों की जमीने नीलाम हो गई, कर्ज के कारण उनको आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। पेपर लीक से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया।
बेरोजगारी का आलम तो यह है कि हर तीन में से एक युवा बेरोजगार है। बहन बेटियों का सड़कों पर चलना तक दुश्वार हो गया। भ्रष्टाचार का आलम तो यह रहा हर दिन एसीबी किसी न किसी भ्रष्टाचारी को पकड़ती है, पर उसपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
राजस्थान जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास कायम हो गया। लेकिन अब राजस्थान से इस भ्रष्टाचारी सरकार की विदाई तय हो गई है, प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress protest outside ED office an election stunt: MP Bohra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, ed action, congress leaders, rajasthan, ramcharan bohra, government, corruption, victim card, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved