जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के एकदिवसीय दौरे पर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल गांधी ने सूरतगढ में चुनाव रैली को संबोधित कर राजस्थान में लोकसभा चुनाव प्रचार का मिशन-25 का शंखनाद किया। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में पहली सभा में राहुल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी और राफेल खरीद जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा।
राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी चौकीदार जरूर हैं लेकिन अनिल अंबानी के। नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में केवल अमीर लोग ही सपना देख सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के जरिए, काला धन रखने वालों की मदद की।'
राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अब तक लोगों को रोजगार नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी ने नोटबंदी करके लोगों का पैसा छिन लिया।
राहुल की इन रैलियों के लिए पार्टी ने विशेष इंतजाम किए हैं। सभा स्थल पर ऊंचा मंच बनाया गया है। सभा स्थल पर अभी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। जिले
के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता बसों के माध्यम से सूरतगढ़ पहुंच रहे
हैं। नगर पालिका स्टेडियम में होने वाली सभा के लिए तैयारियां की गई हैं।
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। सभा स्थल पर प्रवेश
से पहले लोगों की जांच की जा रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राहुल का राजस्थान में यह पहला दौरा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी राहुल के साथ तीनों जगह मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कांग्रेस ने अभी तक राजस्थान के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि राज्य में कुल 25 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों और छह मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope