जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस और एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने रविवार को किसान संघों द्वारा 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद को अपना समर्थन दिया। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस कानून को 'काला कानून' करार दिया और कहा कि अगर केंद्र किसानों की मांगें मानने में विफल रहता है, तो वह 8 दिसंबर को भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेनीवाल की पार्टी आरएलपी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है।
इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 8 दिसंबर को किसानों के पक्ष में भारत बंद का समर्थन करती है। "जैसा कि हम जानते हैं कि राहुल गांधी किसानों की आवाज उठाते रहे हैं। वे देश के किसानों के कट्टर समर्थक रहे हैं। किसानों के मुद्दों को देश के हर कोने तक ले जाने में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ हैं। (आईएएनएस)
गुजरात में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी का थामा दामन
उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर भाजपा में मंथन, विरोधी दलों के स्टैंड का है इंतजार
कोलकाता पुलिस ने CM आवास में घुसपैठ मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की
Daily Horoscope