जयपुर। राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलॉइज यूनियन की महिला परिषद का पांचवा प्रांतीय महिला सम्मेलन होटल वेस्टा इंटरनेशनल में रविवार 19 मार्च को होगा। सम्मेलन का उद्घाटन ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं राष्ट्रीय महिला संयोजिका ललिता जोशी करेंगी। वे मुंबई से जयपुर पहुंच चुकी हैं। मुख्य अतिथि राजस्थान सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा होंगी। जबकि विशिष्ट अतिथि जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उप महाप्रबंधक कविता ठाकुर होंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नेशनल फैडरेशन ऑफ इंडियन वूमेन की सचिव निशा सिद्धू को सम्मेलन में भाग लेने वाली महिलाओं के स्वागत का दायित्व सौंपा गया है। सम्मेलन सुबह 10 बजे शुरू होकर अपराह्न 4 बजे तक चलेगा।
राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन में सरकार द्वारा मालिकों के हक में श्रम कानूनों किए गए परिवर्तन से महिलाओं पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों पर चर्चा की जाएगी। पूरे प्रदेश से सभी बैंकों की 300 महिलाएं इस सम्मेलन में शामिल होंगी।
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग
अतीक के भाई अशरफ का दावा : एक बड़े अफसर ने दी धमकी, दो हफ्ते में बाहर निकालकर निपटा देंगे
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
Daily Horoscope