• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला दिवस पर निशुल्क चिकित्सा कैम्पों का किया आयोजन

Conducted Free Medical Camps on Women Day - Jaipur News in Hindi

जयपुर। समाजसेवी संस्था प्रिसेंज दीया कुमारी फाउण्डेशन और सवाई मानसिंह-द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया वहीं कच्ची बस्ती क्षेत्रों में महिलाओं को एक लाख सेनेट्री पेड्स का वितरण करते हुए महिलाओं में स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाई गई।

संस्था की फाउण्डर दीया कुमारी ने कठपुतली नगर स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दन्त चिकित्सा शिविर में भाग लिया। इस दन्त चिकित्सा शिविर में रूट एण्ड टूथ डेंटल केयर की वरिष्ठ चिकित्सक भारती शर्मा ने सैकड़ों महिलाओं व बालिकाओं के दांतों की जांच कर परामर्श दिया।

फाउण्डेशन की फाउण्डर दीया कुमारी ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की और महिलाओं का आह्वान किया कि संक्रमण से बचने के लिए वह स्वयं के प्रति स्वास्थ्य और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे और एक जागरूक महिला के रूप में सामने आए।

दीया कुमारी ने कहा कि समाज में ऐसे विषयों पर अक्सरकर बातचीत करने से परहेज किया जाता है परन्तु यह महिला स्वास्थ्य से संबंधित अत्यन्त संवेदनशील विषय होता है जिस पर महिलाओं में जागरूकता आना अत्यन्त आवश्यक है।

एक अन्य कार्यक्रम के तहत हरि मिष्ठान भण्डार के पास रोड नम्बर 17 के पास विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. लवली माथुर, डॉ. रतन सिंह ने महिलाओं के विभिन्न रोग जैसे महावारी, स्तन रोग, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थॉयराइड, खांसी आदि के बारे में चिकित्सा परामर्श देते हुए निःशुल्क दवा वितरित की। इस अवसर पर भी यहां दीया कुमारी द्वारा सेनेट्री पेड्स का वितरण करते हुए महिलाओं में स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का आह्वान किया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Conducted Free Medical Camps on Women Day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: diya kumari foundation, diya kumari, free medical camps, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved