जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव द्वारा राज्य में डीएफसी एवं नॉन डीएफसी रेलवे ट्रेक पर आरओबी निर्माण कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति बाबत् विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश में डीएफसी ट्रेक पर नगरीय विकास विभाग के अन्तर्गत 7 आरओबी कार्य एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 11 आरओबी कार्यों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रमुख शासन सचिव द्वारा समस्त निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु एवं अन्तर विभागीय प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को परस्पर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्माण कार्य में प्रयोग में आने वाली भूमि की अवाप्ति प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से करने हेतु भी निर्देश दिये गये।
बैठक में सचिव चिन्न हरी मीना, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव सानिवि संजीव माथुर, उत्तर पश्चिम रेल्वे के मुख्य अभियंता के.जी. अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक आरएसआरडीसी संदीप माथुर, डीएफसीसीआईएल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग शर्मा, मुख्य अभियंता रूडसिको मनोज सोनी, सहित सानिवि के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope