जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने नववर्ष-2018 पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से नए लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे ने कहा कि नए वर्ष में एक सुनहरा भविष्य बाहें फैलाकर हमारे प्रदेश का स्वागत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अटल निश्चय और दृढ़ विश्वास के साथ कदम से कदम मिलाकर समृद्धि और तरक्की के लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना होगा। उन्होंने कहा कि यह नए राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए नव संकल्प लेने का अवसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरे राजस्थान को परिवार की तरह साथ लेकर सभी समुदायों और व्यक्तियों के सहयोग से प्रदेश के विकास में जुटी है। उन्होंने कहा कि हमने चार वर्ष पहले राज्य में सेवा का अवसर मिलने के समय प्रदेश के स्वाभिमान को लौटाने के लिए यही संकल्प लिया था। उन्होंने खुशी जाहिर की कि टीम राजस्थान ने ‘आओ साथ चलें‘ की भावना से काम करते हुए विकास की रोशनी को प्रदेश के उन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है, जो अभी तक इससे वंचित थे।
राजे ने प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि सात करोड़ राजस्थानी आपसी सद्भाव और शांति की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए राज्य के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope