जयपुर। वाइब्रेट एंटरटेनमेंट, याया सोसायटी एवं द गोल्डन अकेडिया के संयुक्त तत्वावधान में विवाहित महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज इंडिया राजस्थान के तहत जामडोली स्थित हैवा हेवन्स रिसोर्ट में ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल मौजूद रहीं। जज के रूप में मिसेज इंडिया राजस्थान की नेशनल हेड दीपाली फर्नांडिस, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जसप्रीत कौर, मिसेज वल्र्ड मोहिनी शर्मा मैने, एक्टर और डायरेक्टर अहमद कबीर शादान, मॉडल सानिया सेठ, एक्टर सुधीर डोगरा के साथ याया सोसायटी की संस्थापिका मधुलिका सिंह भी मौजूद रही। आपको बता दें कि खास खबर डॉट कॉम इस आयोजन का डिजिटल मीडिया पार्टनर रहा है।
PM मोदी आज पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करने के लिए जाएंगे कोलकाता
..जब दो टूक बोले कृषि मंत्री- प्रस्ताव देने का मतलब यह नहीं कि कानूनों में खामी है
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope