• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शूटिंग खिलाड़ियों के अतिरिक्त हथियार कानून में शत् प्रतिशत वृद्धि हो - कर्नल राज्यवर्धन

Colonel Rajyavardhan said In addition to shooting players, there should be a 100 percent increase in the arms law - Jaipur News in Hindi

जयपुर। शस्त्र (संशोधन) कानून 2019 की चर्चा में भाग लेते हुए सोमवार को लोकसभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने सुझाव देते हुए कहा कि देश में समय-समय पर कानूनों को लेकर चर्चा और चिंतन होना चाहिए, हमारे देश में अवैध हथियार एक चिंता का विषय है आंकड़ों के अनुसार देश में जितनी भी हत्याएं हुई है उनमें से 90 प्रतिशत अवैध हथियारों से हुई है। नए कानून के तहत अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए सजा में बढ़ोतरी की गई है, अवैध हथियार बनाने वालों की सजा बढ़ाई गई है। शस्त्र कानून में संशोधन के लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा हथियारों को लेकर हर देश में अलग-अलग कानून है। हमारे देश में पुलिस यह तय करती है कि कौन अच्छा नागरिक है और फिर उसे हथियार रखने का लाईसेंस दिया जाता है। देश में जिन लोगों के पास हथियार रखने का लाईसेंस है वे देश के एक अच्छे नागरिक के रूप में असामाजिक तत्वों से लड़ने का काम करते हैं। अच्छे नागरिकों को हथियार देकर उसे मजबूती प्रदान करना सरकार का दायित्व है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जिस प्रकार फायरब्रिगेड की संख्या कम होने के कारण हम जगह जगह आग बुझाने के साधन देखेंगे उसी प्रकार देश में पुलिस और नागरिकों का रेशो भी बहुत कम है तो इसके लिए गृह मंत्रालय और पुलिस लीगल वेपन होल्डर्स को अपने साथ लेकर काम कर सकते है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सरकार द्वारा लाईसेंस धारकों को अपने हथियार संभालना और चलाने का अभ्यास करने के लिए कोई स्थान नहीं है उन्होंने सुझाव दिया कि इसके लिए लाईसेंस धारकों को पुलिस रेंज में सप्ताह में एक दिन अभ्यास करने की अनुमति दी जाए, इसके अलावा जहां पर शूटिंग रेंज नही है वहां पर नेशनल राईफल एसोशिएशन से सम्बद्ध क्लबों को रेंज बनाने की अनुमति दी जाए।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा हमारे युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, कि अगर हम चाहते है कि शूटिंग में हमारे देश के खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में अपना दबदबा बनाएं तो उन्हे सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। जूनियर शूटर्स, एक्सप्रेशनल शूटर्स, रिन आउट शूटर्स जो काफी कम संख्या में है उनके लिए अतिरिक्त हथियार के लिए जो नियम अभी लागू है उसमें शत प्रतिशत बृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा पुश्तैनी हथियारों की अलग वैल्यू होती है उनसे लोगों के इमोशन जुड़े होते है तो सुझाव दिया कि एक लाईसेंस पर 2 पुश्तैनी एक्टीवेटेड हथियार रखने और बाकी टेम्पररी डिएक्टीवेटेड हथियार रखने की परमीशन होनी चाहिए साथ ही एक्पीडियस लाईसेंस इश्यू हो किए जाए जिससे लाईसेंसधारी अपने परिवार के किसी सदस्य को पुश्तैनी हथियार दे सकें जिससे वह हथियार परिवार में ही रहे और उसका रख रखाव भी हो सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Colonel Rajyavardhan said In addition to shooting players, there should be a 100 percent increase in the arms law
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arms amendment act 2019, former union minister and mp jaipur rural colonel rajyavardhan, rajyavardhan singh rathore, lok sabha, illegal weapons, national rifle association, rajasthan news, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved