जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार को झोटवाड़ा में करणी माता भजन संध्या में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लिया और माता रानी से सभी की सुख-समृद्धि की कामना की।
कर्नल राठौड़ ने भजन संध्या में उपस्थित सभी परिवारजनों से कहा, हम झोटवाड़ा को विकसित बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके प्रयासों से झोटवाड़ा के महादेव नगर, वॉर्ड नं 57 में ₹17 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स और डामर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि क्षेत्र के विकास के प्रति कर्नल राठौड़ की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में झोटवाड़ा का विकास तेजी से होगा और सभी जन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का यह प्रयास झोटवाड़ा क्षेत्र के विकास और स्थानीय लोगों के कल्याण के प्रति उनकी गहरी चिंता को दर्शाता है। भजन संध्या में शामिल होकर उन्होंने स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक समरसता की भी मिसाल प्रस्तुत की।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope