|
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम का सजीव प्रसारण ग्रैंड वैशाली बैंक्वेट, वैशाली नगर, झोटवाड़ा, जयपुर में कार्यकर्ताओं और जनता के साथ सुना। इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने प्रधानमंत्री के विभिन्न विषयों पर बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि निष्ठवान कार्यकर्ताओं और स्नेहिल जनता के साथ 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखना, सदैव नई प्रेरणा देता है। उन्होंने आगे कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम जन-जन को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र के उत्कर्ष की दिशा में उन्मुख करने का सशक्त माध्यम बना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश की उपलब्धियों, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक विषयों से भी अवगत करवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नल राठौड़ ने इस बात पर जोर दिया कि 'मन की बात' प्रधानमंत्री के आम लोगों के साथ गहरे जुड़ाव का केंद्र है। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री को एक ऐसे संवेदनशील, दयालु और निर्णायक नेता के रूप में देखते हैं, जो देश में बदलाव लाकर उनके जीवन को बेहतर बना रहे हैं।
कर्नल राठौड़ के अनुसार, 'मन की बात' ने करोड़ों भारतीयों को आकर्षित और प्रेरित किया है, और प्रत्येक एपिसोड के साथ श्रोताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। यह कार्यक्रम भारत भर के गुमनाम नायकों, जमीनी स्तर के चैम्पियनों और परिवर्तनकर्ताओं की प्रेरणादायक कहानियों को शामिल करता है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने यह भी बताया कि 'मन की बात' के हर एपिसोड में देशवासियों की सेवा और सामर्थ्य ने दूसरों को प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हर देशवासी दूसरे देशवासी की प्रेरणा बनता है, और एक तरह से 'मन की बात' का हर एपिसोड अगले एपिसोड के लिए जमीन तैयार करता है। कर्नल राठौड़ ने अंत में कहा कि 'मन की बात' हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना से ही आगे बढ़ा है।
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स ने पीएम मोदी को दिखाया निकोसिया शहर, प्रधानमंत्री ने जताया आभार
भाजपा कार्यकर्ताओं के डीएनए में परिश्रम और जनता की सेवा : राजनाथ सिंह
'बिना पैसे और साधनों के हमला नहीं हो सकता', एफएटीएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
Daily Horoscope