जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र तोमर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंचायती राज मंत्री से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के प्रथम चरण में जयपुर जिले की लगभग 384 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाने के लिए आग्रह किया। राज्य सरकार द्वारा जयपुर जिले के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज 3 के प्रथम चरण के अंतर्गत आने वाली सड़कों के निर्माण हेतु अभी तक केन्द्र सरकार को प्रस्ताव नहीं भेजा गया, इसपर कर्नल राज्यवर्धन ने व्यक्तिगत तौर पर नरेन्द्र तोमर से मुलाकात कर इन सड़कों के निर्माण हेतु निवेदन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नल राज्यवर्धन ने मंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के प्रथम चरण के अंतर्गत जयपुर जिले में बनने वाली सड़कों का निर्माण नहीं होने से जनता को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन सड़कों का निर्माण अतिशीघ्र करवाना आवश्यकत है। इसपर नरेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आने वाली इन सड़कों के निर्माण के लिए शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope