जयपुर। बगरू में महिंद्रा ट्रैक्टर के शोरूम के पास शनिवार शाम पौने चार बजे ट्रक से बचाने के प्रयास में डिवाइडर कूद पर दूसरी लेन में गई स्विफ्ट कार सामने से आ रही इनोवा से भिड़ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बगरू थाने के एचएम ने बताया कि जयपुर से अजमेर की तरफ जा रही स्विफ्ट कार में दो लोग सवार थे और अजमेर से जयपुर की तरफ आ रही इनोवा में भी दो लोग सवार थे। हादसे में स्विफ्ट में सवार एक व्यक्ति की गुजरात निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों गाडिय़ों में सवार तीन लोग घायल हो गए। बाद में जीबीके एम्बुलेंस से घायलों को एसएमएस अस्पताल भेजा गया। एचएम के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजमेर से जयपुर जाने वाली सडक़ पर आरटीओ की दो गाडिय़ों को खड़ी देख एक ट्रक चालक ने ट्रक को तेज रफ्तार में डिवाइडर की तरफ दबा दिया। इस पर स्विफ्ट कार चालक ने अपनी कार बचाने का प्रयास किया और कार डिवाइडर कूदकर दूसरी सडक़ पर जाकर सामने से आ रही इनोवा कार से भिड़ गई। पुलिस के पहुंचने के बाद गलत दिशा से आरटीओ की दो गाडिय़ां भी वहां से निकल गईं। हादसे में दोनों गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं।
आगे तस्वीरों में देखें...
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope