जयपुर। एमएसएमई विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक ने हथकरघा, हस्तशिल्प और लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों के संरक्षण, संवर्द्धन, तकनीकी सहयोग, आर्थिक व विपणन सहयोग में केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न संस्थाओं को एक रोडमेप बनाकर आगे आने को कहा है। उन्होंने कहा कि देष में सर्वाधिक रोजगार के अवसर इसी क्षेत्र से सृजित हो रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आलोक बुधवार को उद्योग भवन में आयुक्त डॉ. केके पाठक के साथ राज्य स्तरीय कलस्टर विकास सर्वाधिकार समिति की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के एमएसएमई डीआई, निर्यात संवर्द्धन काउंसिल हैण्डीक्राफ्ट, बुनकर सेवा केन्द्र, नाबार्ड, सिडबी, हैण्डीक्राफ्ट विभाग आदि विभागों के साथ ही रुडा, आरएसडीसी, बुनकर संघ, उद्यम प्रोत्साहन संस्थाएं मिलकर काम करे तो प्रदेश के हस्तशिल्प को नई दिशा और रोजगार, आय, निर्यात में समूचे देश में अग्रणी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि समग्र एप्रोच अपनाकर ही प्रदेश के हस्तशिल्प को आगे बढ़ाया जा सकता है। अभी प्रदेश से करीब 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात हो रहा है।
उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णाकांत पाठक ने बताया कि प्रदेश में कलस्टर एप्रोज अपनाते हुए परंपरागत हस्तशिल्प में नवाचार, बाजार की मांग के अनुसार डिजाइन, मार्केििटंग सपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है। इस समय राज्य सरकार के सहयोग से 10 कलस्टर संचालित हो रहे हैं वहीं 3 नए कलस्टरों की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी तरह से केन्द्र सरकार के सहयोग से 4 कलस्टरों में कार्य हो रहा है वहीं पांच नए कलस्टर परियोजनाएं तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि रीको के माध्यम से आईआईडी परियोजनाएं कलस्टर विकास योजना में संचालित की जा रही है और नई परियोजनाएं तैयार कराई जा रही है।
संयुक्त निदेशक कलस्टर संजीव सक्सैना ने रुडा, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, ईसीसीएस व अन्य द्वारा संचालित परियोजनाओं की जानकारी दी। ईपीसीएच दिल्ली के राहुल रंजन ने राजस्थान हस्तशिल्प के निर्यात सहयोग की जानकारी देते हुए बताया कि देश व विदेश में हस्तशिल्पियों को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक डीसी गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर कब्बूराम मीणा, सहायक निदेशक रश्मीकांत नागर, नाबार्ड एजीएम विजेन्द्र सिंह,, सिडबी के एनसी देबनेतम, बुनकर सेवा केन्द्र की उपनिदेशक रुची यादव, एमएसएमई डीआई के गिरिश शर्मा, आदि ने विस्तार से जानकारी दी।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope