• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

37 प्रतिशत विकास दर के साथ सीएनजी, पीएनजी वितरण कर बनाया नया रेकार्ड : एसीएस वीनू गुप्ता

CNG, PNG distribution with 37 percent growth rate created a new record: ACS Vinu Gupta - Jaipur News in Hindi

-आरएसजीएल द्वारा वर्ष 2022-23 में 16.58 एमएमएससीएम सीएनजी-पीएनजी का वितरण

जयपुर।
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व उद्योग वीनू गुप्ता ने बताया है कि राजस्थान स्टेट गैस ने 37 प्रतिशत विकास दर के साथ वर्ष 2022-23 में 16.58 एमएमएससीएम (मिलियन स्टेण्डर्ड क्यूबिक मीटर) सीएनजी, पीएनजी का वितरण कर पिछले सालों में नया रेकार्ड बनाया है। राजस्थान स्टेट गैस द्वारा इससे पहले के वर्ष 2021-22 में 12.05 एमएमएससीएम गैस की आपूर्ति की गई थी। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान गैस घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही औद्योगिक व व्यावसायिक संस्थानों और सीएनजी स्टेशनों से सीएनजी, पीएनजी गैस की उपलब्धता बढ़ाने को प्राथमिकता दे।

एसीएस माइंस एवं चेयरपर्सन आरएसजीएल गुप्ता गुरुवार को उद्योग भवन में आरएसजीएल की 36 वीं बोर्ड मीटिंग को संबोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि राजस्थान गैस ने पिछले दिनों ही सीएनजी पीएनजी की दरों में कमी कर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि सीएनजी पेट्रोल की तुलना में 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 15 प्रतिशत सस्ती है वहीं पीएनजी एलपीजी की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ती होने से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलने के साथ ही आमनागरिकों को सस्ता ईंधन प्राप्त हो सकता है।

गुप्ता ने राजस्थान गैस के वार्षिक कारोबार में उल्लेखनीय बढोतरी और लाभदायकता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विकास की इस गति को बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल को अपनी गतिविधियों के साथ ही प्रदेश में सीएनजी-पीएनजी का कार्य कर रही संस्थाओं के साथ बेहतर समन्वय की भूमिका भी निभानी होगी ताकि प्रदेश में सीएनजी-पीएनजी की उपलब्धता में बढ़ोतरी हो सके।

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान गैस पाइपलाइन से घरेलू गैस वितरण के लिए कोटा में करीब 12 हजार कनेक्शन सालाना जारी करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ नए औद्योगिक प्रतिष्ठानों और व्यावसायिक सस्थाओं को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल के वार्षिक कारोबार, उत्पादकता और लाभदायकता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

बोर्ड मीटिंग में गैल प्रतिनिधि हृदयेश कुमार ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर आरएसजीएल के डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन, डीजीएम एचआर विवेक श्रीवास्तव, सीएफओ दीप्तांशु पारीक, डीएम आईटी गगनदीप राजोरिया, सीएस रवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CNG, PNG distribution with 37 percent growth rate created a new record: ACS Vinu Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, additional chief secretary mines, petroleum and industries, veenu gupta, rajasthan state gas, cng, png, acs mines and chairperson, rsgl gupta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved